Presentation of Sanskrit Works of Youngsters.(The First International Sanskrit Interview Series for Youngsters.)
यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो संस्कृत जगत् मे किए गए योगदान को लेकर समर्पित है। विशेषकर युवाओं के द्वारा किये गये/किये जा रहे एवं किये जाने वाले प्रकल्पों को समझने में यह अंतर्वीक्षा समस्त संस्कृत जिज्ञासाओं के लिए उपयोगी होगी। इस माध्यम से हम जान सकते हैं कि संस्कृत जगत् में कितने प्रकार के नवीनतम कार्य हो रहे हैं और किए जा सकते हैं। हो सकता है इन संस्कृतानुरागियों की किसी भी प्रणाली में हम भी एक उपयोगी करण के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। इसी आशय से संस्कृतान्तर्वीक्षा : Presentation of Sanskrit Works of Youngsters. की शुरुआत करने हेतु कदम उठाया गया है। आप सभी की सहभागिता स्वाभाविक है। इसके अन्तर्गत हम महीने में एक या दो नवोदित संस्कृत विद्वानों की अन्तर्वीक्षा ली जाएगी। इसमें चयनित प्रतिभागी के प्रश्न भी रखेंगे।
Read in संस्कृतम् ... English